मंगलवार, 17 नवंबर 2009

बाल ठाकरे-राज ठाकरे देशद्रोही मानसिकता के लोग : नीतीश कुमार

भारतीय संविधान के तहत जल्द कदम उठाई जाय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाषा और क्षेत्र की राजनीति करने वाले चाचा-भतीजा यानि बाल ठकरे-राज ठकरे पर कडी टिप्पणी करते हुये कहा है कि उन्होने कभी भी ऐसे लोगो को राजनीति करने वाले नही समझते. उन्होने हमेशा ऐसे लोगो को राष्ट्रद्रोही मानसिकता की परिधी मे रखा है.

उन्होने कहा कि वे एंनडीए मे ऐसे तत्वो का मुखालफ़त करते रहे है और भविष्य मे प्रमुख घटक दल भाजपा से इस मुद्दे पर सीधी बात करेगे क्योकि पानी अब सिर के उपर बहने लगा है. श्री कुमार ने एक सबाल के जबाब मे कहा कि अलगाववादी तत्वो का कोई बजूद नही होता, आये दिन देश मे जाति,धर्म,वर्ग,क्षेत्र,भाषा आदि की आड मे सिर्फ़ गडबडिया फैलाने का काम करती है.ऐसे तत्वो के खिलाफ देश को सजग रहना चाहिये.

उन्होने कहा कि बाल ठाकरे साहेब हो या उनका बिगडैल भतीजा राज ठकरे या फिर कोई और , केन्द्र सरकार को चाहिये कि भारतीय संविधान के तहत कडी कार्रवाई करे अन्यथा यह समस्या समुचे देश मे कभी भी बिकराल रूप धारण कर सकती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें