मंगलवार, 17 नवंबर 2009

मधु कोडा लूट-राज कांड की जांच चिंताजनक : नीतीश कुमार

कभी कडी-कभी ढीली जांच,कांग्रेस का पुराना खेल
बिहार के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ जद यू नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि अरबो-खरबो के घपले-घोटालो मे संलिप्त मधु कोडा की सबका पोल खोल देने की धमकी के बाद जांच कार्य धीमा होना लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के लिये काफी चिंताजनक पहलू है.

उन्होने सीधी बात करते हुये बताया कि कोडा लूट कांड के लिये कांग्रेस, राजद, झामुमो समेत झारख्ण्ड की अन्य राजनीतिक पार्टिया भी ठीक उतना ही जिम्मेदार है जितना कि खुद मधु कोडा.जिन्हे अपने प्रांत की 3 करोड बदहाल आबादी की कोई चिंता नही रही.

उन्होने आश्चर्य व्यक्त करते हुये कहा कि मधु कोडा-टीम के विरूद्ध केन्द्र सरकार के की जांच एजेंसिया शुरू मे काफी तेजी से जांच कार्य करती दिखी. लेकिन जब मधु कोडा ने सबकी पोल खोल देने की धमकी दी तो सब कुछ ढीला छोड दिया गया. यह सब कांग्रेस का खेल दर्शाती है. उन्होने व्यंग्य किया कि कोडा ने तो सिर्फ दूध पिया है, असली मलाई तो कांग्रेस ने ही चाटी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें