शुक्रवार, 13 नवंबर 2009

झारखंड:मामला राजद विधायक के नक्सली अपहरण का

शक की सूई पूर्व कांगेसी सांसद रामेश्वर उरांव की ओर झारखण्ड के सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले के मनिका विधान सभा सीट के राजद प्रत्याशी तथा निवर्तमान विधायक रामचन्द्र सिन्ह का झारखण्ड-छतीसगढ सीमांत कमिटि के घातक हथियारो से लैस करीब 50 नक्सलियो ने उनके एक अन्य करीबी समर्थक सुरेश यादव के साथ अपहरण कर लिया है हालांकि कल देर शाम नक्सलियो ने अचानक धावा बोल कर कुल सात लोगो का अपहरण किया था,लेकिन उनमे से पांच को अपना समर्थक मानकर बाद मे मुक्त कर दिया है. इस अपहरण की सूई कांग्रेस के पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव की ओर घुमती नजर आ रही है,जिन्होने कल दिन दो बजे जिस जलसे का उदघाटन किया था,उस बैठक मे राजद प्रत्याशी रामचन्द्र बिन बुलाये शरीक होकर वापस लैट रहे थे. कहा जाता है कि विगत संसदीय चुनाव मे उरांव अपनी करारी हार का एक बडा कारण लगातार दो बार से चुनाव जीत रहे उक्त अपहरित विधायक को मान रहे थे. उल्लेखणीय है कि झारखण्ड के नेता एक दुसरे के खिलाफ नक्सलियो का इस्तेमाल भी खूब करते है.समाचार प्रेषन तक झारखण्ड-छतीसगढ पुलिस पूर्व विधायक व मनिका के राजद प्रत्याशी की बरामदगी करने मे विफल रही है. नक्सलियो द्वारा उनकी हत्या कर देने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें