गुरुवार, 12 नवंबर 2009

झारखण्ड मे पटना पुलिस हत्याकांड : खुलेगे कई राज

कुख्यात अपराधी नौषाद तीन दिनो की पुलिस रिमांड पर विगत माह रांची जिले के ओरमांझी थानान्तर्गत ईरबा बस्ती मे छापामारी करने आयी पटना पुलिस पर कातिलाना हमला कर एक पुलिस जवान को मार डालने तथा तीन अन्य पुलिस जवान को अपंग करने की घटना का मुख्य आरोपी मो. नौषाद ने रांची जिला सत्र न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसे आज ओरमांझी थाना ने तीन दिनो की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है तथा पटना के सीनियर एस.पी. को फैक्स भेजकर मामले की अधिक गहन पूछताछ करने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि चालक-खलासियो की हत्या कर वाहन चोरी की खरीद- बिक्री के गोरखधन्धे का सरगना बनकर एक- दो साल मे ही करोडपति बने मो.नौषाद को झारखण्ड पुलिस ने कई बार उसकी बस्ती मे छापामारी कर उसे पकडने की कोशिश की, लेकिन उसने अपने गुर्गो के साथ मिलकर हर बार खदेड दिया. गत 30 अक्तूबर को खुद पटना पुलिस की टीम स.अ.नि. सुरेन्द्र राय की अगुआई मे अपने तीन अन्य जवानो के साथ छापामारी करने आयी लेकिन इस बार आरोपियो ने हमला कर एक जवान की तलवार से काटकर हत्या कर दी तथा स.अ.नि. सहित दो अन्य को अपंग कर दिया. उसके बाद मुख्य आरोपी सरगना अचानक चर्चा मे आ गया. कहा जाता है कि मुलतः बिहार मे अपने कुकर्मो को अंजाम देने वाले इस सरगना को स्थानीय पुलिस व नेताओ का खुला समर्थन हासिल था. इसलिये उसकी अपराधिक दबंगता बढती जा रही थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें