रविवार, 6 दिसंबर 2009

झारखंड मे कांग्रेस ने कई इतिहास रचा : सुषमा स्वराज

वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज ने झारखंड मे कई चुनावी जनसभाओ को संभोधित करते हुये कहा कि यहाँ कांग्रेस ने राजनीतिक प्रयोगशाला बनाकर कई इतिहास रचे है.

उन्होने कहा कि राज्य का सर्वांगिन विकास कर भाजपानीत मुंडा सरकार को गिराकर राजद,झामुमो के साथ मिलकर कांग्रेस ने एक निर्दलीय विधायक को मुख्यमंत्री बनाया और आम जनता की गाढी कमाई से भरे सरकारी खजाने का खूब लूटा-खसोंटा.

उसके बाद भ्रष्टाचार मे आकंठ डूबे निर्दलियो की कोडा सरकार को गिराकर झामुमो के सोरेन सरकार बनाई और फिर समर्थित सीएम को पद पर रहते उपचुनाव हरा कर दूध की मख्खी की तरह बाहर फैंक दिया. आज कांग्रेस समर्थित पूर्व सीएम मंत्रीगण जेल मे है.यह सब अपने आप मे एक इतिहास है.

उन्होने एक सवाल के जबाव मे कहा कि मात्र 6 वर्षो तक भाजपा ने किस परिस्थिति मे सरकार चलाई, यह जगजाहिर है लेकिन, आरोप लगाने वाली कांग्रेस को अपने गिरेवान मे झांक कर देखना चाहिये कि नाना से नाती तक (स्व.नेहरू से वर्तमान युवा तुर्क राहुल गान्धी तक) के करीव चार दशको के अपने एकछत्र शासन मे ऐसे कौन-कौन कुकर्म किये, जिसका दंश आज झारखंड जैसे प्रांत झेल रहे है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें