झारखंड के महामहिम राज्यपाल के.शंकरनारायणन ने झामुमो के मुखिया शिबू सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया है. राजधानी रांची के विशाल मोहराबादी मैदान मे तय कार्यक्रम के अनुसार श्री सोरेन अपने सहयोगी मंत्रियो के साथ दोपहर बाद ठीक दो बजे मुख्यमंत्री के पद व गोपणीयता की शपथ लेगे.प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सोरेन के साथ भाजपा के निर्वाचित विधायक दल के नेता श्री रघुवर दास और आजसू के निर्वाचित विधायक दल के नेता श्री सुदेश महतो दोनो उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेगे. इसके आलावे झामुमो के तीन,भाजपा के तीन,आजसू के दो तथा जदयू के एक मंत्री को भी महामहिम राज्यपाल उनके पढ़ा व गोपणीयता की शपथ दिलायेगे.रविवार, 27 दिसंबर 2009
झारखंड:शिबू सोरेन को मिला सरकार बनाने का न्योता,30दिसंबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेगे.
झारखंड के महामहिम राज्यपाल के.शंकरनारायणन ने झामुमो के मुखिया शिबू सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया है. राजधानी रांची के विशाल मोहराबादी मैदान मे तय कार्यक्रम के अनुसार श्री सोरेन अपने सहयोगी मंत्रियो के साथ दोपहर बाद ठीक दो बजे मुख्यमंत्री के पद व गोपणीयता की शपथ लेगे.प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सोरेन के साथ भाजपा के निर्वाचित विधायक दल के नेता श्री रघुवर दास और आजसू के निर्वाचित विधायक दल के नेता श्री सुदेश महतो दोनो उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेगे. इसके आलावे झामुमो के तीन,भाजपा के तीन,आजसू के दो तथा जदयू के एक मंत्री को भी महामहिम राज्यपाल उनके पढ़ा व गोपणीयता की शपथ दिलायेगे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें