रविवार, 15 नवंबर 2009

सही सलामत वापस घर लौटे निवर्तमान विधायक का राज

नक्सलियो को एक मोटी रकम वतौर लेवी दी !

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमांत कमेटी के दस्ते ने लातेहार राजद प्रत्याशी व मनिका के निवर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह अपहरण के 18 घंटे बाद रिहा किये जाने का नया राज कुछ और ही उभरकर सामने आया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त राजद नेता को नक्सलियो ने अपहरण कर करीव तीन-चार किलोमीटर दूर एक बडे उग्रवाद समर्थक बस्ती ले गये और वहा उनलोगो की पंचायत बैठी. इस बैठक मे पिछले दो बार से लगातार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तीसरी बार चुनाव मैदान मे उतरे राजद प्रत्याशी को संगठन द्वारा नामांकन पूर्व मांगी गई 30 लाख रूपये की लेवी राशि की बाबत सज़ा देने निर्णय लिया गया तो राजद प्रत्याशी ने तत्काल 12 लाख रूपये दिये और चुनाव जीतने के बाद शेष राशि चुकाने भरोसा दिया है.नक्सलियो द्वारा विधायक को यह भी निर्देश दिया गया है कि विगत संसदीय चुनाव मे जो राशि तात्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव से मदद के लिये उक्त राजद नेता ने ली थी, वह तीन माह के भीतर लौटा दे. कहा जाता है कि श्री उरांव ने श्री रामचन्द्र से 45 लाख रूपये बसुलवाने के लिये ही नक्सलियो के दरवार मे गये थे,जो चनाव मे मदद करने की एवज मे दी थी. लेकिन उन्हे उक्त राजद नेता की ओर से अपेछित मदद नही मिले और वे चुनाव हार गये .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें