रविवार, 22 अगस्त 2010

उग्र आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं विकास(राँची) से ओरमाँझी के बीच एन.एच.-33 के विस्थापित

विकास(राँची) से बरही(हजारीबाग) राष्ट्रीय उच्च मार्ग के फोर लेनिंग के क्रम में ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय से सटेशास्त्री चौक(ब्लॉक चौक) भरी अनियामियता को लेकर माहौल काफी गर्म हो चुका है.

आज दिनांक 22/08/2010 समय दिन 12 बजे से राजधानी राँची जिले के ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने पंचायत सचिवालय दडदाग में एन.एच-33 प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित जमीन-मकान मालिकों एवं प्रभावित व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रामटहल चौधरी ने की गयी,जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गए:

1. एन.एच के अधिकारी प्रखंड मुख्यालय में आकार ग्रामीणों से बात कर अधिकरण के नियम स्पष्ट करे.

2. विकास(राँची) से बरही(हजारीबाग) के फॉर लेन सड़क निर्माण के लिए 80-85 फीट सड़क की आवश्यकता है जैसा कि अन्य फोरलेन सडकों के लिए अधिग्रहित किया गया है उतना ही जमीन विकास(राँची) से चूत्तूपालू के बीच भी अधिग्रहित किया जाय.जबकि मनमानी तरीके अपनाकर कहीं 150 तो कही 200 तो कहीं 300 फीट अधिकृत की जा रही है.

3. जिन व्यवसायियों का दूकान टूट रहा है,उन्हें समुचित मुआवजा व दूकान की व्यवस्था की जाय.

4. मकान में दी जा रही मुआवजा राशि में भारी अनियामियता बरती जा रही है,किसा प्रकार मुआवजा दी जा रही है , स्पष्ट हो.

5. मुआवजा राशि में 10% आयकर राशि काटी जा रही है,जो बिलकुल अनुचित है.

6। फॉर लेना सड़क के लिए कितनी जमीन अधिकृत की जा रही है, पीलर गाड़कर चिन्हित किया जाय,ताकि ग्रामीणों को पता चल सके।

7. एक सप्ताह के अंदर एन.एच.-33 के अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी प्रखंड परिसर में बैठक कर नियम व शर्तों की पूरी जानकारी देन, अन्यथा आठवें दिन प्रखंड कार्यालय का घेराव एवं नवमें दिन एन.एच.-33 जाम जाम कर दिया जाएगा.साथ ही आगे जो भी उग्र आंदोलन किये जायेगें, उसकी सा जबाबदेही प्रशासन व सरकार की होगी.

8. दिनांक 22/08/2010 के बाद कोई भी विस्थापित या प्रभावित लोग मुआवजा राशि नहीं लेगें, जबतक उपरोक्त बिंदुओं पर निर्णय नहीं हो जाता.

इस बैठक में मुख्यतः आदित्य साहू,लालू साहू,अमरनाथ चौधरी, रामदास साहू, ,रयुम अंसारी,लालबाबू साह,दिनेश साहू,राम नरेश महतो,महेंद्र साहू,प्रमोद कुमार,जयप्रकाश गुप्ता,अरविन्द कुमार,रामराज साह,राम नरेश बेदिया,लक्ष्मी साह,मनोज कुमार,दिनेश कुमार,शिवचरण साहू,डा.राज बल्लव सिंह,लक्ष्मी महतो,सुरेश महतो,अयोध्या साहू,अश्वनी कुमार,प्रेम नाथ मुंडा,चंदशेखर महतो,भोला साहू,हमीद अंसारी आदि समेत सैकड़ों लोग शरीक थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें