सोमवार, 24 मई 2010

भाजपा-झामुमो में आज ११:३० बजे होगा तलाक

रांची : पिछले करीव एक माह से चल रही झारखंड मुक्ति मोर्चा की नौटंकी से अजीज आकार भारतीय जनता पार्टी ने शिबू सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आज दिन सोमवार को ११:३० बजे प्रदेश भाजपा के नेता उपमुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्यपाल एमओएच फारूख से मिल कर समर्थन वापसी का पत्र सौंपेगें. बकौल वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा,फैसला हो गया है.करीव १० बजे पार्टी के सभी विधायक प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेगें.११:०० बजे के बाद चार माह पुरानी शिबू सरकार अल्पमत में आ जायेगी. उधर झामुमो के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन बोकारो में कहा कि वे भाजपा के समर्थन के बाबजूद इस्तीफ़ा नहीं देगें और सरकार बचाए रखने की संभावनाएं अंतिम क्षण तक तलाशेगें.कहा जाता है कि उनका कांग्रेस के साथ अंदरूनी समझौता हो गया है और कांग्रेस के १४,आजसू के ५,राजद के ५ तथा ४ निर्दलिय विधायकों के साथ सरकार में समर्थन जुटा लेगें. उल्लेखनीय है कि झामुमो के कुल १८ विधायक हैं.जो कुल मिलकर बहुमत पर है. हालांकि इस सरकार को बचाने या शामिल होने का उसे यह खामियाजा भुगतना पड़ेगा कि उसके गठबंधन में शामिल झाविमो से तलाक हो जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें