गुरुवार, 4 मार्च 2010

संवैधानिक व्यवस्था से भी ऊपर है कांग्रेस:नीतीश कुमार

“केंद्र में सतारूढ़ कांग्रेस पार्टी भारतीय संविदान से भी ऊपर है.बिहार के प्रति इसकी नीति हिटलरशाही की है.” उक्त बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश के विकास हेतु अपार धन मुहैया कराने के आरोपों का कडा प्रतिकार करते हुए कही. श्री कुमार ने १३ वें वित्त आयोग की सिफारिश पर बिहार को मिले धन को संवैधानिक अधिकार बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की दया नहीं है बल्कि यह धन देश का धन है,जो केंद्र और राज्यों के बीच बंटता है.उन्होंने कहा कि वर्ष २०१५ तक बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने का हमारा संकल्प है और इसके लिए उन्होंने ३.८० लाख करोड़ रूपये मांगे लेकिन,उन्हें सिर्फ १.७२ लाख करोड़ रूपये ही मिले. श्री कुमार ने केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार पर बिहार के साथ भेद-भाव बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि बुंदेलखंड ,मुंबंई,तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल तक को विशेष पॅकेज दिया गया जबकि बिहार का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पिछले चार सालों से “कोसी आपदा” व एनी बुनियादी समस्यायों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलना चाह रहा है किन्तु मिलाने तक का समय नहीं दिया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें