रविवार, 31 जनवरी 2010

ललन के चक्रव्यूह मे फंसे बिहार के सुशासन बाबू

प्रदेश जदयू अध्यक्ष ललन सिन्ह के चक्रव्यूह मे बिहार के मुख्ययमंत्री नीतीश पूरी तरह फंसे दिखते है. पूरी संभावना है कि वे लालू के"सुभास-साधू" ही होंगे. जानकार सूत्रो के अनुसार श्री ललन बिहार के सबसे मांसिक तेज रूप की प्रजाति माने जाने वाले भूमिहार जाति से आते है. इनकी लक्ष्य है कि आगे की राजनीति मे कांग्रेस की ओर मुखातिब हुआ जाय.क्योंकि उनके रिश्ते आज-कल मुख्यमंत्री नीतीश जी से भी अच्छे नही चल रहे है. बिहार की राजनीति मे लालू-रमबिलास लगभग किनारे हो चुके है.कांग्रेस अपनी शक्ति बढाने की ओर अग्रसरित है.असली विवाद यह है कि श्री ललन राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्नना चहते है. अब शरद यादव कोई नये खिलाडी थोडे है कि नीतीशजी व्यक्तिगत भावना मे आकर ऐसा कदम उठा ले. भले ही बिहार क मतल्व जदयू और जदयू का मतलव बिहार है.-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें